मान-सम्मान

  • महामहिम प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित

  • हिन्दी मंच पर हास्य-व्यंग्य में उल्लेखनीय योगदान, वाचिक परम्परा के सशक्त निर्वहन के लिए महामहिम प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित किया गया।


  • मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा सम्मानित


  • कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में राज्य के प्रमुख कवियों एवं साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास द्वारा संजय झाला का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनेक मंत्री-विधायक उपस्थित थे।


  • अखिल भारतीय टेपा सम्मान (36वाँ तथा 40वाँ)


  • हास्य-व्यंग्य का सर्वाधिक चर्चित, लोकप्रिय पुरस्कार पिछले चालीस वर्षों से राष्ट्रीय ख्याति के व्यंग्यकारों, साहित्यकारों व हास्य-अभिनेताओं/अभिनेत्रियों को दिया जाता है। इसी क्रम में राजस्थान के हास्य कवि संजय झाला को कालीदास अकादमी, उज्जैन में 36वाँ तथा 40वाँ अखिल भारतीय टेपा सम्मान क्रमशः 1 अप्रैल, 2006 और 1 अप्रैल, 2010 को प्रदान किया गया।

  • अक्षर विश्व सम्मान-2009

  • मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित सांध्य दैनिक अक्षर विश्व द्वारा हास्य-व्यंग्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक हास्य-व्यंग्यकार को अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में हास्य कवि संजय झाला को उज्जैन की कालीदास अकादमी में अक्षर विश्व रंग तरंग सम्मान- 2009 प्रदान किया गया। यह सम्मान मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खाद्य मंत्री पारस जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया द्वारा प्रदान किया गया।

  • राजस्थान गौरव-2009

  • (राज्य के प्रतिष्ठित संगठन संस्कृति द्वारा)

    1995 से स्थापित इस सम्मान से राजस्थान के उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने देश-विदेश में राजस्थान का नाम रोशन किया है। 2009 में काव्य लेखन में विशिष्ट योगदान के लिए दिनांक 28 नवम्बर, 2009 को राजधानी जयपुर के पाँच तारा होटल माया इंटरनेशनल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। संजय की ओर से यह पुरस्कार उनके अनुज यज्ञदत्त झाला ने ग्रहण किया।

  • अट्टहास युवा रचनाकार सम्मान-2009


  • उत्तर प्रदेश का हास्य-व्यंग्य का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार, जो हास्य-व्यंग्य में अपने महती योगदान के लिए अखिल भारतीय स्तर पर हास्य व्यंग्यकारों को उनकी रचनात्मकता एवं सतत् लेखन के लिए दिया जाता है। 2009 का अट्टहास युवा रचनाकार सम्मान संजय झाला को 29 नवम्बर, 2009 को राज्य सरकार द्वारा आयोजित लखनऊ महोत्सव में माध्यम संस्थान द्वारा प्रदान किया गया।


  • राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन


  • राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 6 मार्च, 2010 को हाईकोर्ट के प्रेक्षागृह में आयोजित एक हास्य कार्यक्रम उच्च-न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री जगदीश भल्ला द्वारा संजय झाला का सम्मान किया गया।


  • संत द्वारा सम्मान

  • अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान संजय झाला का सम्मान करते प्रख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा।

  • आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नयी दिल्ली द्वारा शब्द सारथी-2014 सम्मान

  • संजय झाला को शब्द सारथी सम्मान प्रदान करते दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ एवं श्री नसीब सिंह पूर्व संसदीय सचिव, दिल्ली सरकार।

  • भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा सम्मान

  • संजय झाला को भारतीय उच्चायोग, लंदन के उप उच्चायुक्त श्री वीरेन्द्र पाल द्वारा ​दिनांक 1 सितम्बर, 2014 को हिन्दी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

  • स्व. श्री नवल किशोर शर्मा फाउंडेशन जयपुर द्वारा सम्मान

  • संजय झाला को स्व. श्री नवल किशोर शर्मा फाउंडेशन जयपुर द्वारा दिनांक 5 जुलाई, 2015 को सम्मानित किया गया।

  • राजस्थान सरकार की ओर से स्टेट मेरिट अवॉर्ड

  • 26 जनवरी, 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर में राज्य स्तरीय समारोह में संजय झाला को स्टेट मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित करते राज्यपाल श्री कल्याण सिंह।

  • अखिल भारतीय सम्राट विक्रमादित्य पुरस्कार—2016 (विक्रम अलंकरण)

  • मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा अखिल भारतीय सम्राट विक्रमादित्य पुरस्कार—2016 (विक्रम अलंकरण)। सरकार के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव विधायक द्वारा यह सम्मान 8 अप्रैल, 2016 वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 को उज्जैन विक्रमोत्सव में प्रदान किया गया।

  • पंचम अल्हड़ बीकानेरी हास्य रत्न सम्मान- 2019

  • 21 अप्रैल, 2019 । हिन्दी भवन, नई दिल्ली

  • साहित्य सृजन कला संगम, शाहपुरा, भीलवाड़ा द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन

  • साहित्य सृजन कला संगम, शाहपुरा, भीलवाड़ा द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन

  • अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्यामशरण जी देवाचार्य जी 'श्री जी महाराज' द्वारा 'निंबार्क भूषण' सम्मान

  • अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्यामशरण जी देवाचार्य जी 'श्री जी महाराज' द्वारा जन्माष्टमी के शुभावसर पर दिनांक 30 अगस्त, 2021 को 'निंबार्क भूषण' सम्मान प्रदान किया गया।

  • राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन द्वारा पंडित मोतीलाल जोशी स्मृति संस्कृत सुधी सम्मान

  • राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन द्वारा पंडित मोतीलाल जोशी स्मृति संस्कृत सुधी सम्मान

  • हास्य व्यंग्य संग्रह 'हास्यम् लास्यम्' वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

  • पांचवां हास्य व्यंग्य संग्रह 'हास्यम् लास्यम्' वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज। हास्य आधारित यह संग्रह पहली बार तीन भाषाओं संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ प्रकाशित हुआ है। वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए।

  • मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा अभिनंदन

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 27 जनवरी, 2024 को बिरला ऑडिटोरियम में दैनिक नवज्योति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 'देश राग' में आत्मीय भेंट कर अभिनंदन किया।

copyright 2010-2019 Sanjay Jhala